पिछले 24 घंटे में राजस्थान के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर भारी से ज्यादा बारिश देखने को मिली है मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी बारिश देखने को मिली है पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों पर गलत चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश मौसम विभाग की ओर से दर्ज की गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा 8 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है इसको लेकर येलो अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों परअधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर मापा गया है सर्वाधिक तापमान बीकानेर और फलोदी में 40. 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जयपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई और 9 जुलाई को भारी बारिश की स्थिति में कमी होने का पूर्वानुमान बताया गया है लेकिन उत्तर पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर सेजताई गई है इसके अलावा नवे 9 वह 10 जुलाई को पुणे पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है इस प्रकार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी दो-तीन दिनों के तहत गरज चमक और तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।
जयपुर में भारी बारिश का अलर्ट!
जयपुर: जयपुर मौसम कार्यालय के अनुसार, जोधपुर संभाग के पूर्वी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
अगले 24 घंटे में अलवर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा, नागौर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झुंझनु, झालावाड़ और जयपुर जिलों में गरज चमक और आंधी के साथ जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Rajasthan Weather Forecast
मौसम विभाग से जुड़ी हुई खबरें सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें।