web statistics

होम

लेटेस्ट न्यूज़

फॉलो करें

जॉइन करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Happy Holi Wishes Message: होली पर अपने दोस्तों और परिवार को भेजे यह शुभकामनाएं स्पेशल मैसेज

Photo of author

Follow US

हमारे देश में कोई भी त्यौहार आता है तो उसे पर लोग अपने-अपने भाईचारे को बनाए रखने के लिए अलग-अलग प्रकार के एक दूसरे को शुभकामनाएं मैसेज भेजते हैं जो मैसेज बधाई के तौर पर भेजते हैं हमेशा की तरह इस बार भी होली के अवसर परहम आपको कुछ अच्छे-अच्छे शुभकामनाएं संदेश स्पेशल आपके लिए उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप कॉपी करके अपने दोस्तों परिवार जनों को भेज सकते हैं वह होली को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

इस वर्ष का होली का त्योहार 24 मार्च को दिन है होली के इस पावन अवसर पर सभी लोग अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों और अपने परिवार वालों को शुभकामनाएं मैसेज भेजते हैं होली का त्योहार हमारे संपूर्ण देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है इसीलिए हम आपके लिए स्पेशल एसएमएसलेकर आए हैं जो आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों करीबियों नजदीकयों को भेज सकते हैंजिसे आप इसलिए के माध्यम से नीचे बने अच्छे-अच्छे रोचक शुभकामनाएं संदेशों को कॉपी करकेआप मनमर्जी के हिसाब से भेज सकते हैं।

Happy Holi Wishes Message
Happy Holi Wishes Message

लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

चलो आज हम बरसों पुरानी
अपनी दुश्मनी भुला दें।
कई होलियां सूखी गुजर गई
इस होली पर आपस में रंग लगा लें।

आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक।
हैप्पी होली 2024

होली के सुन्दर रंगों की तरह
आपका जीवन भी रंगों से भरा हुआ रहे
होली की शुभकामनाएं।

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली।

रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार !

 

वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्योहार हो.
Happy Holi 2024

होली के दिन की ये अपनी मुलाकात याद रहेगी,
गुलाल की ये बरसात याद रहेगी,
तुझे मिले हमेशा रंगीन दुनिया ऐसे ही,
मेरे दिल की खुद से यही फरियाद रहेगी
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं

होली खुशियां लेकर आई है,
रंगो की खुशियां हवाओं में छाई है,
तुम हो मेरे साथ इस खुशी में आज,
जैसे जिंदगी भी रंगो में नहाई है।
हैपी होली

ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
हैपी होली

रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख-समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्योहार।
हैपी छोटी होली

हम भी झूमे मस्ती में
तुम भी झूमे मस्ती में
धूम मची सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में।
हैप्पी होली 2022

गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली,
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैपी छोटी होली

Happy Holi Wishes Message

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन रंगों से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली. 
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

India Govt Exam
Photo of author
India Govt Exam
IndiaGovtExam.IN सरकारी नौकरियों से जुड़ी खबरों और सूचनाओं देने वाली एक वेबसाइट है। यह आधिकारिक सरकारी वेबसाइट नहीं है, बल्कि एक सूचनात्मक वेबसाइट है। यह वेबसाइट आपको विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा निकाली जाने वाली परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी देती है, जैसे: नई भर्ती निकालने की सूचनाएं परीक्षाओं के लिए आवेदन कैसे करें सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी (हालांकि योजनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना ज़्यादा सुरक्षित होता है) ध्यान देने योग्य बातें: किसी भी सरकारी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए हमेशा सम्बंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। indiagovtexam.in जैसी वेबसाइट्स सिर्फ सूचना देती हैं, आवेदन प्रक्रिया वहां नहीं होती। सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए भी सम्बंधित सरकारी विभाग की वेबसाइट या भारत सरकार की वेबसाइट देखें।

For Feedback - IndiaGovtExam888@gmail.com

Leave a comment